Digital Marketing

Digital Marketing – No. 1 money earning source

Digital Marketing

Digital Marketing – a booming Industry

Friends, जैसे की हम सभी जानते हैं की आम इंसान को रोजिंदा जिंदगी जीने के लिए  तीन चीजें बहुत ज्यादा जरूरी है – रोटी, कपड़ा और मकान ।लेकिन क्या यह चीजे हम ऐसे ही मुफ्त में पा सकते हैं? जी नहीं ,इन सब को पाने के लिए पैसा लगता है ।खाने के लिए पैसे खर्च करने होते हैं ,कपड़े पहनने के लिए भी पैसे खर्च करने होते हैं और रहने के लिए जो घर है उसके लिए भी चाहे वह rent पर हो या फिर अपना खुद का घर हो, लेकिन उसके लिए भी पैसे लगते हैं। तो अब हम समझ चुके हैं कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में पैसा कितना important  है ।और अगर हमें आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में आराम से घर बैठे पैसा कमाने का कोई तरीका मिल जाए तो कैसा होगा ।

तो  friends आइए जानते हैं ,इस तरीके के बारे में जोकि हमें घर बैठे पैसा दिला सकता है ।बस जरूरत है कुछ तकनीकों को सीखने की ।

 जैसे की हम सभी जानते हैं कि online marketing आजकल बहुत ज्यादा booming industry बन चुका है ।सभी लोग खासकर कोरोना के बाद digital marketing की मदद से काफी पैसा कमा रहे हैं।

 यह पैसा हजारों लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में कमाया जा रहा है । बस जरूरत है digitalise होने की ,जरूरत है digital marketing का experience लेने की और कुछ digital marketing से related तकनीकों को सीखने की। तो आइए जानते हैं आखिर digital marketing से पैसा कैसे कमाया जा सकता है ।

Friends,  आज के इस blog में हम आपको बताएंगे कि Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए, या फिर digital marketing से पैसे कमाने का तरीका क्या होता है ,और 2022 में digital marketing से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है। बस आप सिर्फ blog के अंत तक बने रहिए और पाइए besr तरीके  पैसे कमाने के Digital marketing द्वारा।

Digital Marketing से पैसे कमाने के लिए कई तरीके हैं:-

 जैसे कि affiliate marketing, website और app development, facebook, youtube, google ads, content marketing, email marketing, logo designing, search engine optimization, आदि। इन तरीकों की मदद से आप बहुत आसानी से digital marketing से पैसे कमा सकते हैं।

1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Affiliate Marketing के बारे में आज हर इंसान को मालूम है और बहुत से लोग तो Affiliate marketing से ही महीने के 2 से 4 लाख रुपए घर बैठे कमा रहे हैं। Affiliate Marketing में आप किसी company के products या services का promotion करते हैं और marketing करते हैं और जब वह product या services बिकती है, तो उसमें से कुछ commission वह company या website आपको भी देती है। 

जिसकी वजह से यह सबसे ज्यादा बेहतरीन digital marketing से पैसे कमाने का तरीका है ।और यही 2022 में सबसे बढ़िया digital marketing से पैसे कमाने का जरिया है। जिसकी मदद से बहुत से लोग घर बैठे एक बहुत बढ़िया income कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं, लेकिन affiliate marketing से पैसे कैसे कमाने का तरीका या process क्या है।

Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate marketing में आप किसी website के affiliate program से जुड़ते हैं और वहां से आपको एक unique लिंक मिलती है, जिसे आप लोगों के साथ share करते हैं और उस website के product या फिर service को बेचते हैं और उस product या service को बिकने पर उस company का फायदा होता है और वह आपको commission देती है। तो ऐसे में उस company का और आपका दोनों का ही फायदा हो जाता है।

2. Social Media Marketing से पैसे कमाए

आज के समय में हर इंसान social media का इस्तेमाल करते है और हर कोई instagram, twitter, facebook, आदि जैसे social media platforms चलाते है। जिसकी वजह से social media marketing एक बहुत ही बड़ी opportunity है, जिससे आप लाख रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं और यह काम करने के लिए आपको client  का instagram या फिर facebook का account handle करना पड़ता है। 

उनके followers या like बढ़ाने पड़ते हैं, उनकी community को engaged रखना पड़ता है, जिसके आपको पैसे मिलते हैं और social media marketing इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग अपनी job छोड़कर social media marketing की agency खोल रहे हैं और दूसरों की मदद करने के साथ में बहुत सारा पैसा भी कमा रहे हैं और यह तरीका बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। 

क्योंकि social media आने वाले समय में बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है और आज के समय में भी लोग लगभग 1 से 2 घंटा instagram, facebook, आदि चलाते हैं और यह काम करने के लिए केवल आपके social media account पर बढ़िया followers होने चाहिए और आप social media marketing में कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं जैसे की sponsored post और shout-out देकर। 

आप social media influencer बनकर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और आज के समय में तो हर कोई social media से चीजें खरीद रहा है, क्योंकि आजकल लोग companies से ज्यादा influencers पर भरोसा जताते हैं, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप ज्यादा और जल्दी पैसे कमाने के लिए लोगों को गलत product ना बेचें। 

Social media marketing इस digital युग की एक बढ़िया पैसे कमाने की opportunity है, जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं।

3. Content Marketing से पैसे कमाए

Content Marketing में आप किसी product या फिर service का advertisement करते हैं और यह काम करने के लिए आप लोगों को शुरुआत में मुफ्त में freebies देते हैं, ताकि वे उस product या service के बारे में जान सकें और बहुत सी website content लिख सके। लेकिन वह search engine के results में ज्यादा ऊपर नहीं आ पाती हैं और जिसके लिए वह content marketers को ढूंढती है। 

जो उनकी website के content को लोगों तक पहुंचा सके और यह काम करने के लिए वह एक बढ़िया amount देने को तैयार रहते हैं। जिसकी वजह से content marketing एक बहुत ही बढ़िया digital marketing से पैसा कमाने का तरीका है, जिसमें आप महीने के 40 से 50 हजार रूपए घर बैठे कमा सकते हैं। लेकिन content marketing का इस्तेमाल search engine के result में किन तरीकों से किया जाता है?

*Query सर्च –

 आज के इस internet वाले योग में लोग हर चीज का समाधान ढूंढने के लिए search करते हैं और search engine जैसे कि google, youtube, आदि का इस्तेमाल करते हैं।

*चीजें खरीदने के लिए – 

बहुत से लोग किसी भी product खरीदने के लिए search engine का उपयोग करते हैं और लगभग 46% smartphone users किसी भी चीज को खरीदने से पहले उसके बारे में online जानकारी ढूंढते हैं।

*Research करने के लिए –

 आज के समय में कई लोग अलग-अलग विषय से जुड़ी हुई जानकारी के लिए blog और website ढूंढते रहते हैं, जो उन्हें उसके बारे में सारी जानकारी दे सकें और जिसके लिए search engine में content marketing का उपयोग किया जाता है। 

*Comparison करने के लिए – 

लोग किसी भी product खरीदने से पहले उस product से जुड़े हुए बाकी companies के product के बारे में जानकारी ढूंढते हैं और यह देखते हैं कि कौन सा product उस दाम में सबसे बढ़िया है और जिस काम के लिए content marketing का उपयोग किया जाता है।

इसमें आप जिस भी blog या website को market कर रहे हैं, वह search result में सबसे ऊपर आती है, ताकि लोग उस लेख में दी गई जानकारी को सबसे पहले पढ़ें।

 आप जिस भी product या फिर service को content marketing से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, उसमे आप लोगों को कई free की चीजें दे सकते हैं और लोगों को Email की मदद से उस website के बारे में बता सकते हैं और content marketing करके Digital Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

4. SEO से पैसे कमाए

Google पर किसी भी website को ज्यादा ऊपर rank कराने में सर्च Search Engine Optimisation यानी की SEO का इस्तेमाल किया जाता है और यदि आपको SEO की knowledge है, तो आप किसी भी website को SEO की मदद से google पर rank करवा सकते हैं और फिर उसकी मदद से पैसा कमा सकते हैं। 

भारत में अब कई digital marketing की agencies है। जो SEO का काम करती है और दूसरी website को google पर ज्यादा ऊपर rank करवाने में मदद करती है और वह लोगों से एक बड़ा amount चार्ज करती हैं। जैसे-जैसे E-commerce marketing और website बढ़ती जा रही है, वैसे ही google पर rank करने का competition भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। और जिन लोगों को सर्च SEO के बारे में सारी जानकारी है, वह अपनी website को ज्यादा ऊपर rank कर लेते हैं। 

तो ऐसे में अगर आप SEO के जानकार हैं, तो आप दूसरों की मदद करके digital marketing से पैसे कमा सकते हैं।

5. Website Developer बनकर पैसे कमाए

अगर आप website बनाने में माहिर हैं और बहुत बढ़िया website develop कर सकते हैं, तो आप website developer बनके digital marketing से बहुत पैसा कमा सकते हैं। और यह freelancing website जैसे कि fiber और upwork पर बहुत ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं। बहुत से लोग website develop करके घंटे के 100 dollar charge कर रहे हैं और अगर आप बेहतरीन website बना सकते हैं,
तो आप बहुत ही आसानी से digital marketing की मदद से लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

लेकिन website develop करनी के लिए आपको बहुत बेहतरीन coding आनी चाहिए और javascript, php, python, आदि languages आनी चाहिए। तभी आप इस field में पैसा कमा सकेंगे और इस digital जमाने में website developers की बहुत ज्यादा कमी है और अगर आप इस field में एक talented इंसान हैं, तो आप digital marketing से पैसे कमा सकते हैं।

6. YouTube पर Ads डालकर पैसे कमाए

आज के जमाने में हर इंसान youtube जैसे digital platform का उपयोग कर रहा है और कई लोग रोजाना अपना content डालते हैं, जिस पर आप ads की मदद से पैसा कमा सकते हैं और अगर आपके पास कोई physical product या फिर online product या service है, तो आप उसे youtube पर ads की मदद से चला सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर पैसा कमा सकते हैं। 

Youtube पर अपने product या services को product करने के लिए सबसे बढ़िया option होता है SEO करना। लेकिन SEO का उपयोग करना उतना ज्यादा सरल नहीं है और कई लोग इसका इस्तेमाल सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से वह youtube ads में पैसा खर्च करने के बावजूद भी digital marketing से पैसा नहीं कमा पाते हैं। तो ऐसे में आप अपने product या फिर service से जुड़े हुए ads youtube पर चला सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा के उसे बेच सकते हैं। 

यूट्यूब पर ads डालने के लिए आप google AdWords की सहायता ले सकते हैं और अपना खुद का ads campaign चला सकते हैं। लेकिन शुरुआत में आपको इसमें ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने हैं और कुछ समय तक ads चलाकर यह test करना है कि लोग आपके product को खरीद रहे हैं या फिर नहीं और इसके अलावा आप YouTube जैसे digital platform का उपयोग करके कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

 7.Content writer बनकर पैसे कमाए

आज के समय में बहुत से लोग blogs पढ़ना पसंद करते हैं और अगर आप एक creative इंसान हैं और अपने niche से जुड़ा हुआ कंटेंट लिख सकते हैं, तो आप online content लिखकर digital marketing से पैसे कमा सकते हैं और यह काम आपका आप अपने phone से भी कर सकते हैं और रोजाना काम करके एक बढ़िया income कमा सकते हैं। इसी वजह से content writer बनकर पैसे कमाना  एक बहुत ही बढ़िया तरीका है।

आप कई website पर लेख लिखकर या फिर news website पर लेख लिखकर पैसे कमा सकते हैं। Content writer बनके भी आप कई तरह के articles लिख सकते हैं। जैसे कि long आर्टिकल्स, short articles, top 10, comparison articles, आदि। आजकल कई ऐसी companies है, जो आपको content writer बनने में मदद कर सकती है और जहां से आप content writing का काम शुरू कर सकते हैं और content writing jobs भी पा सकते हैं। 

8. Facebook Ads से पैसे कमाए

Facebook के बारे में तो सबको मालूम ही है कि कैसे यह दुनिया के सबसे बड़े social media platforms में से एक है और अब तो Mark Zuckerberg ने इसका नाम Meta रख दिया है। मतलब कि यह भविष्य का एक जरूरी हिस्सा बन गया है और आप facebook पर भी ads डालकर पैसे कमा सकते हैं। Facebook पर ads चलाने का तरीका youtube के मुकाबले थोड़ा कठिन है, यहां पर आपको यह देखना होगा कि आप क्या बेचना चाहते हैं और लोगों तक अपने facebook ads पहुंचाने के आपके कई मकसद हो सकते हैं। 

जैसे कि किसी product को बेचना, lead generate करना या फिर website पर traffic बढ़ाना और youtube के मुकाबले facebook को digital marketing से पैसा कमाने का ज्यादा बढ़िया तरीका माना जाता है। क्योंकि यहां पर आप ज्यादा लोगों तक अपने ads को पहुंचा पाते हैं। लेकिन facebook ads  को set करना youtube ads के मुकाबले थोड़ा ज्यादा कठिन होता है। लेकिन अगर आप सही तरीके से facebook पर ads सेट कर सकते हैं, तो आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं और यह काम Freelancing website पर भी किया जा सकता है।

9. Logo Design करके पैसे कमाए

पिछले कुछ समय से कई नई-नई company और business खुल रहे हैं  जो कि online अपनी website और app बना रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें logo की जरूरत पड़ जाती है और अगर आप एक बेहतरीन logo designer हैं, तो आप digital marketing से पैसे कमा सकते हैं और यह तरीका digital marketing से पैसे कमाने का सबसे ज्यादा सरल तरीका माना जाता है।  

क्योंकि इसमें आपको घर बैठे एक logo design करना पड़ता है और आप यही काम करके हजारों रुपए कमा सकते हैं आप logo design करने के लिए canva  का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक बेहतरीन logo designer बनके हजारों या फिर लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

आशा करते हैं कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि digital marketing से पैसे कैसे कमाए, क्योंकि हमने आपको सबसे बढ़िया तरीकों के बारे में बताया है, जिनकी मदद से आप digital marketing से पैसे कमा सकते हैं और हमने आपको digital marketing से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी दी है, जिनसे आप महीने के लाख रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं। 

Conclusion:-

Friends, इस blog के आज के  लेख में हमने आपको बताया कि Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए या फिर Digital Marketing से पैसे कमाने का तरीका क्या होता है और साथ ही में हमने आपको digital marketing से पैसे कैसे कमाए के विषय से जुड़ी हुई सारी जानकारी भी देने की कोशिश की है। 

लेकिन अगर आपके मन में अभी भी Digital Marketing के विषय से जुड़ा हुआ कोई सवाल या query है, तो उसके बारे में हमें comment box में जरूर बताएं, ताकि हम आपको उस सवाल या query का जवाब दे सकें और आपके लिए Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए का subject समाप्त हो सके और आप Digital Marketing से पैसे कमा सकें। 

हमारे Blog के इस लेख को अंत तक patiently पढ़ने के लिए धन्यवाद