Digital Marketing

Digital Marketing effective Courses in Hindi 2022

Digital Marketing

Digital Marketing Courses in Hindi

Digital Marketing Courses aur digital Marketing Kya Hai : 

वर्तमान समय में चीजे बहुत ज्यादा बदल रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा Grow होने वाली टेक्नोलॉजी है, Internet Marketing या Digital Marketing लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग है, जिन्हे यह नहीं पता है, की Digital Marketing क्या है? तो आज के इस लेख में हम यही जानेगे की Digital Marketing क्या होता है? और Digital Marketing के क्या फायदे होते है।

पुराने समय में जब भी कोई नई company खुलती थी, तो उसको बड़ा करने के लिए company वाले बाजार में जगह जगह पर poster लगते थे। कुछ लोग अपने product को लेकर लोगो के घरो में जाते थे, या फिर जगह जगह पर camp लगाकर प्रचार करते थे। लेकिन जब से online internet marketing बढ़ा है, तब से सब कुछ बदल गया है।

अब सभी companies अपने product को Digital Marketing की मदद से online marketing करा रही है। जिसमे बहुत ही कम समय और कम लगत के साथ अच्छा मुनाफा हो जाता है। अगर हम आज से कुछ समय पहले की बात करें तो सभी companies अपने product के advertisement T.V पर दिखते थे। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग उनके product को पहचान कर खरीद सके।

हालाँकि पुराने समय में कुछ advertisement ऐसे भी होते थे, जो की सिर्फ बच्चो के product बेचने के लिए बनाये जाते थे, लेकिन वह सबको देखने पढ़ते थे। लेकिन अगर वर्तमान में आपको अपनी company को बढ़ाना है, और एक अच्छा turnover लेना है, तो digital marketing सबसे अच्छा तरीका है। इसके द्वारा आप अपने products को targeted लोगो तक पंहुचा सकते है। अगर आपका product केवल महिलाओ के लिए बना है, तो आप उन्हें सिर्फ महिलाओ को ही दिखा सकेंगे। जिससे की आपके advertisement की extra cost कम हो जाएगी।

इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए, Digital Marketing Full Information आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। जिसमे आपको शुरू से लेकर इसके अंत तक की सभी जानकारी दी जाएँगी। Digital Marketing Course क्या है इसके बारे में भी बताया जाएगा? मुझे पूरी उम्मीद है, अगर आप इस blog को पूरा पढ़ते है, तो आपको किसी और blog पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।  

अपने प्रोडक् को डिजिटल माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचने की क्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है। यह एक प्रकार की डिजिटल Strategy होती है, जो की इंटरनेट के माध्यम से की जाती है। जिसे इंटरनेट मार्केटिंग भी कहते है। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा ऐसे सभी ग्राहकों को अपनी सेवाएं या प्रोडक्ट दिखाए जा सकते है, जो की अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लेपटॉप, में इंटरनेट का उपयोग करते है।

डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत सबसे पहले 1971 में की गयी थी। सबसे पहले इंटरनेट मार्केटिंग के लिए रे टॉमलिंसन ने पहला ईमेल भेजा था। हालाँकि उस समय भारत में कोई भी इस तकनीक को नहीं जानता था। लेकिन 1990 के दशक में डिजिटल मार्केटिंग पूरी दुनिया में एक क्रांति की तरह फेल गयी। इसको नई तकनीकियों के साथ जोड़ा गया।

कई Search Engine बनाये गए। इसके अलावा कई ऑनलाइन डिस्क की स्टोरेज भी बढ़ाई गयी, जिसकी मदद से आज हम अपना बहुत सारा डाटा ऑनलाइन सेव कर पाते है। डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट से जुड़ी है, इसलिए इसे इंटरनेट मार्केटिंग भी कहते है। इसके द्वारा कम्पनिया अपने प्रोडक्ट की इनफार्मेशन को नए ग्राहकों को कम समय में पहुँचती है।

डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा महत्त्व होता है, की इसके द्वारा ग्राहकों की सभी गतिविधियों पर नजर रख सकते है। अगर कोई ग्राहक आपके सामान को पसंद करता है, लेकिन वह खरीद नहीं पाता है, तो इसकी सहायता है, उसी ग्राहक हो कई दिनों तक विज्ञापन दिखाए जा सकते है, यह डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है, जिसे Remarketing कहते है? इसके अलावा ग्राहक को कई नोटिफिकेशन द्वारा भी अपने उत्पादों की जानकारी दी जा सकती है, जिसमे सबसे अच्छे मूल्य या कोई विशेष छूट आदि।

Digital marketing क्यो जरूरी है?

डिजिटल मार्केटिंग Offline Marketing से ज्यादा Successful होती है। जितनी भी बड़ी कम्पनिया होती है, उन्हें मार्केटंग करने के लिए एक ख़ास तरीके की Strategy का इस्तेमाल करा पड़ता है। अगर यह मार्केटिंग ऑफलाइन की जाएँ, तो इसके अंदर ज्यादा लगत आती है, और इतनी ज्यादा सफलता भी नहीं हासिल होती है। लेकिन अगर हम Online marketing की बात करें तो यह कम लागत में अच्छा मुनाफा करती है। तो आइये जानते है, डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है।

1. Content Marketing Course

कंटेंट मार्केटंग ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने के लिए की जाती है। जिससे की ग्राहक प्रोडक्ट के बारे सभी जानकारी अच्छी तरह से समझ पाए। अगर आपका कंटेंट ग्रहक को वैल्यू देता है, तो ज्यादा चांस होते है, की वह आपका प्रोडक्ट खरीदेगा।

जब भी आप अपने किसी प्रोडक्ट के लिए कंटेंट लिखे, तो उसके अंदर हमेशा प्रोडक्ट की सच्चाई और उसके बारे सभी बारीक़ जानकारी प्रदान करे इससे आपके ग्राहक का विशवास बढ़ता है।

कंटेंट मार्केटिंग के अंदर लिखना, ऑडियो, और वीडियो तीन प्रकार के कंटेंट आते है। वीडियो कंटेंट को प्रमोट करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म यूट्यूब है, कुछ लोग इस तरह के कंटेंट को YouTube Marketing भी कहते है।

2. Search Engine Optimization (SEO) Course

Search Engine Optimization (SEO) के द्वारा गूगल के अंदर अपने प्रोडक्ट को रैंक करना होता है। अगर आपकी वेबसाइट का SEO परफेक्ट है, तो आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा। जिससे की आपके बिज़नेस में बढ़ोत्तरी होती है। Search Engine Optimization हमारे बिज़नेस के लिए किस प्रकार कार्य करता है। एक अच्छा SEO करने के लिए हमें किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

Keyword Targeting

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए आपको सबसे पहले अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित कीवर्ड को खोजना होता है, इसके बाद इन सभी कीवर्ड को कंटेंट में इस तरह से डालना होता है, की ज्यादा Stuffing ना हो। एक उच्च उच्च-गुणवत्ता कंटेंट वो होता है, जिसे पूरी तरह से Optimize किया जाए। गूगल के सर्च इंजन में वेब पेज को रैंक करने के लिए कीवर्ड को हैडर के पहले पेराग्राफ में डालना बहुत जरुरी होता है। यह आपके पेज को रैंकिंग के लिए बेहतर बनता है।

Link Structure Course

Link Structure का मतलब होता है, अपनी वेबसाइट के लिंक या यूआरएल को इस तरह से बनाना जिससे की गूगल के सर्च इंजन को “क्रॉल” करने में आसानी हो। वेबसाइट के यूआरएल बनाते समय एक आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, की यूआरएल के अंदर स्पेशल Character नहीं डालने चाहिए।

आपको यूआरएल अपने कीवर्ड के अनुसार बनाना चाहिए, जिससे की साइट क्रॉलर को आसानी से समझ आये। यूआरएल को क्रॉल करने का सबसे अच्छा तारिक होता है, की आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर Sitemap का उपयोग करें। अपने वेब पेज के आदर इंटरनल लिंकिंग करा ना भूलें।

3. Pay-Per-Click (PPC) Course

Pay-Per-Click (PPC) के द्वारा आप पैसे देकर अपने वेब पेज या बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है, यह डिजिटल मार्केटिंग का एक Paid मेथड है। इसके द्वारा आप जब जब भुगतान करे तब आपके बिज़नेस को यह प्रमोट करेगा। Pay-Per-Click (PPC) भी Seo की तरह ही गूगल या अन्य सर्च इंजन पर कार्य करता है। जो की ऑनलाइन व्यापर में बढ़ोत्तरी करने में बहुत मददगार होता है।

जब हम YouTube पर वीडियो देखते समय बिच में में विज्ञापन देखते है, तो यह विज्ञापन Pay-Per-Click (PPC) द्वारा चलाये जाते है। इसके अलावा यह सर्च इंजन और मोबाइल एप्लीकेशन में भी चलाये जाते है। Pay-Per-Click (PPC) मॉडल आपके बिज़नेस पर निर्भर करता है, की वह किस प्रकार है, कुछ कंपनिया लगभग 100 $ में भी (PPC) द्वारा अच्छे परिणाम हासिल कर लेती है, लेकिन कुछ बड़ी कंपनियां जिनमे ज्यादा Competition है, उन्हें यह बजट बढ़ाना पड़ता है। इसके कई अलग अलग मॉडल है।

4. Mobile Marketing Course

Mobile marketing digital marketing का एक बड़ा हिस्सा है। जिसके द्वारा smart phone, और tablet का उपयोग करने वाले उपभोग्ताओ को product की information पहुंचाई जाती है। Mobile marketing द्वारा विज्ञापन कई प्रकार से चलाये जाते है, जिनमे सोशल मीडिया, मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट या टेक्स्ट मैसेज के द्वारा लोगो को इनफार्मेशन दी जाती है। मोबाइल मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह भी है, की इसके द्वारा उन लोगो को भी टारगेट किया जा सकता है, जो की एंड्राइड फ़ोन से दूर रहते है, जिन लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है, उन्हें टेक्स्ट मैसेज के द्वारा प्रोडक्ट की इनफार्मेशन दे सकते है। ज्यादातर बड़ी कम्पनिया टेक्स्ट मैसेज का ही उपयोग करती है।

5. Marketing Analytics Course

Marketing Analytics Digital Marketing का एक महत्पूर्ण हिस्सा है, जिसके अंदर customers की गतिविधियों को track करना और customers की जरूरतों को पहचानना होता है। Marketing Analytics के द्वारा आप अपने business में लगातार बड़ोतरी कर सकते है। अगर हम एक Marketing Analytics Executive की salary अन्य कई दूसरे Executive से ज्यादा होती है।

इसके द्वारा आप यह भी पता लगा सकते है, की आपकी बिज़नेस वेबसाइट पर किस वेब पेज पर कितनी ज्यादा गतिविधियां की जा रही है, हालाँकि Analytics, Seo का ही एक पॉइंट है। लेकिन Google Analytics का डाटा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योकिं इसके द्वारा यूजर का यह पता लगाया जा सकता है, की वह किस प्रोडक्ट के लिए Interested है। और इस तरह से हम उस पेज पर प्रोडक्ट सम्बन्धी छूट या कूपन दे सकते है, जिससे की हमारे प्रोडक्ट की सेल बढ़ जाती है।

6. Email Marketing Course

सोशल मीडिया, कंटेंट मार्केटिंग, और अन्य इंटरनेट मार्केटिंग की तरह ही ईमेल मार्केटिंग भी है। जो की बिज़नेस को बढ़ने के लिए सबसे उपयोगी और प्रभावी तरीका है। ईमेल मार्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है, डाटा का Accurate होना।

Email Marketing Campaign को चलने के लिए एक आकर्षित Email Campaign का होना भी बहुत ही आवश्यक होता है, जिसके अंदर product से सम्बंधित सभी जानकारी होनी चाहिए। जिससे की ग्राहक को product खरीदने में दिलचसपी आये। Email Marketing का उपयोग ज्यादातार Affiliate Marketing के लिए किया जाता है।

7. Affiliate Marketing Course

Affiliate Marketing digital marketing का एक हिस्सा है, या फिर हम इसे Internet marketing भी कह सकते है। यह एक product को बेचने की रणनीति होती है। जिसमे company के मालिक द्वारा अन्य लोगो को कुछ product उपलब्ध कराये जाते है, जिन्हे वह लोग बेचकर अपनी commission लेते है।

अगर हम सीधी बात करें तो Affiliate Marketing का मतलब होता है, किसी भी product को social media, website या किसी blog के ऊपर शेयर करके product को बेचना। Affiliate Marketing एक अच्छा source है, income करने का, company समय समय पर income में बदलाब भी करती रहती है। कुछ product ऐसे भी होते है, जिन पर product की कीमत का 5 % से लेकर 50 % तक भी मिलता है। यह marketing Strategy आपको एक अच्छी income दे सकती है। आपको एक बार Affiliate Marketing क्या है, इसके बारे में जरूर पढ़ना चाहिए।

What Is Content Marketing course in Digital Marketing in Hindi

अगर आप एक शुरूआती digital marketer हो, तो शायद आपको अभी बहुत कुछ सिखने की आवश्यकता है। यहाँ पर एक सवाल यह भी आता है, की digital marketing में content marketing क्या है? तो आपको बता दें, की digital marketing सिखने के बाद आपको Content Marketing सीखना भी बहुत जरुरी है। हालाकिं content marketing भी digital marketing का ही एक हिस्सा है। लेकिन इसे सिखने के लिए आपको अपने नए Thought की आवश्यकता होती है। Content Marketing और digital marketing के साथ अगर आप Creative Ideas को लेकर एक अच्छा सा Content बनाते है, तो इससे आपके Business को Reach मिलती है, इसके अलावा आपके business की sales और Branding दोनों Increase होती है।

Digital Marketing क्या है? इसके बारे में  हम जान चुके है। लेकिन अब थोड़ा digital marketing course कैसे करे इसके बारे में भी जान लेते है। हालाँकि यह एक बड़ा topic है, जिसे इस post में cover करना मुश्किल है। इसके लिए आप Digital Marketing Course क्या है यह पोस्ट पढ़ सकते है।

Digital Marketing कौसे free और Paid दोनों तरह के होते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप कौन सा course करना चाहते है। अगर आपको पहले से Digital Marketing का अनुवभव है, और आप सिर्फ एक certificate लेना चाहते है। तो ऐसे में आपके लिए free Digital Marketing Course करना सही रहेगा।

लेकिन अगर आप एक Beginners Digital Marketer जो इस क्षेत्र में अपना career बनाना चाहते है, तो ऐसे में आपको किस अच्छे institute को चुनना होगा। जिससे की आपको institute की तरफ से ही job भी मिल जाए। कई ऐसे institute है, जो course पूरा होने के बाद placement करा देते है।

Digital Marketing course करने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?

Digital Marketing course करने के लिए आपके पास कम से कम 12th तक की योग्यता होनी चाहिए। हालाँकि अगर आप किसी Multi National Company में job के लिए जाते है, तो उसके लिए आपके पास Digital Marketing का certificate  या post graduation होना अनिवार्य है।

Digital Marketing Course कितने दिन का होता है?

एक DMC “Detailed Marks Certificate” प्रमाणित कोर्स का समय तीन महीने होता है। इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 3 महीने 6 महीने और अलग अलग अवधि के होते है। यह आपके Institute पर निर्भर करता है, की वह आपको कितने किनते दिन का कोर्स offer करते है।

डिजिटल मार्केटिंग जॉब मैं कितनी पोजीशन होती है?

Digital Marketing Specialist
SEO Specialist
SEO Manager
Front End Web Developer
Back End Web Developer
Marketing Analyst
Social Media Specialist
Social Media Manager
Social Media Influencer
Creative Director
Graphic Designer
E-Commerce Director
Product Marketing Specialist
Product Marketing Manager
Content Marketing Specialist
Content Marketing Manager
Digital Marketing Video in Hindi

Conclusion

यह लेख डिजिटल मार्केटिंग क्या है और उसमें कौन कौन से courses होते हैं? इसके ऊपर आधारित था। मुझे उम्मीद है, आपको यह blog पसंद आया होगा। हमने अपनी तरफ से आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।इस लेख से सम्बंधित सुझाव आप कमेंट करके बता सकते है। पूरी जानकारी पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 

3 thoughts on “Digital Marketing effective Courses in Hindi 2022”

  1. Pingback: Digital Marketing - No. 1 money earning source - Viraat Academy

  2. Pingback: Digital marketing 5 best courses in Hindi and make money online - Digital Agency

Comments are closed.