parenting

Parenting Styles -Explore best parenting with 4 different styles

parenting

Parenting इसके बिना किसी भी बच्चे का विकास अधूरा होता है।Parenting उस कला का नाम है जिसमें आप बच्चे की सेहत से लेकर उसकी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं, साथ ही आप उन्हें एक responsible, well-cultured और matured person बनाते हैं।

 बच्चे के इसी विकास के लिए आप जिस parenting का इस्तेमाल करते  हैं, उसे parenting style कहा जाता है ।आपकी parenting style से यह तय होता है कि आपके बच्चे का विकास कैसे होगा। साथ ही आपकी parenting style पर ही निर्भर करता है कि आपका बच्चा अपने बारे में कैसा महसूस करता है।

 यह fix करना जरूरी है कि आपका parenting style उसके विकास को support करें ।आप जिस तरह से अपने बच्चे के साथ बातचीत करते हैं ,आप उसे कैसे disciplined करते हैं यह उसके पूरे जीवन को प्रभावित करेगा ।

जेसे कि हम सभी जानते हैं  बच्चों के पहले teacher उनके मां-बाप ही होते हैं। इसलिए आपका parenting style आपके बच्चे के बारे में बहुत कुछ बताता है । .

क्या होती है parenting जानिए चार अलग-अलग parenting style के साथ।

Parenting style सिर्फ आपके बच्चे ही नहीं भविष्य में आपके बच्चों के बच्चे की परवरिश में भी बड़ा योगदान निभाएगी, क्योंकि आपका बच्चा आज जो कुछ आपसे सीखेगा, भविष्य में अपने बच्चों पर भी वही लागू करेगा। 

दिलचस्प बात यह है कि बच्चों की परवरिश करने के भी दुनिया में अलग अलग बहुत से तरीके हैं। Research में भी यह सामने आया है कि माता-पिता अपने बच्चों को अलग-अलग तरह से पालते हैं।  research के मुताबिक मोटे तौर पर parenting के चार मुख्य तरीके होते हैं ।

पहला है 

Authoritarian Parenting 

* क्या आप ऐसा सोचते हैं कि बच्चे को या उसकी बातों को सुना नहीं जाना चाहिए ।

*जब भी rules की बात आती है तो क्या आप मानते हैं कि आपका कहा ही सब कुछ होना चाहिए ।

* क्या आप बच्चे के लिए कोई भी फैसला लेने से पहले उसकी feelings और भावनाओं को ध्यान में नहीं रखते हैं।

 अगर इनमें से कोई भी वाक्य आपको अपनी parenting style की याद दिला रहा है तो आप एक authoritarian parent है।

Authoritarian parents यह मानते हैं कि बच्चों को हर नियम और कायदा बिना किसी सवाल के मानना लेना चाहिए। ऐसी parents कह सकते हैं कि अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा possessive होते हैं ।

इन parents का सबसे favorite sentence  होता है – क्योंकि मैंने कहा है इसलिए तुम्हें मानना पड़ेगा। जब भी बच्चा उनके parenting style को question करता है तो वह यही कह कर अपने बच्चों को चुप कराते हैं।

 ऐसे parents बच्चों पर अपने rules थोपते हैं और उनका ध्यान केवल बच्चों को आज्ञाकारी बनाने पर होता है। वे बच्चों के साथ बिल्कुल भी involve नहीं होते।

Authoritarian parents बच्चों को गलती होने पर सजा देते हैं और उनकी गलतियों के लिए गलत महसूस करवाते हैं , किसी के भी सामने उनकी इंसल्ट कर देते हैं। इन parents कि अपने बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीदें रहती हैं जिस वजह से यह बच्चों के लिए strict rules बनाकर रखते हैं। 

ऐसे माता पिता अपने बच्चों को कोई option नहीं देते ।उनका सिर्फ एक नियम होता है जो ,मैंने कह दिया बस वही अंतिम निर्णय है। यह लोग शायद ही कभी अपने बच्चों को उनकी पसंद का काम करने की permission देते हैं। 

और normally देखा गया है कि ऐसी parents के बच्चों में self-esteem से जुड़ी बहुत सी समस्याएं पैदा हो सकती है ।ऐसा इसलिए क्योंकि बचपन से ही कभी उनकी सोच और opinion को value नहीं मिली है। 

यही वजह है कि उनमें confidence की बहुत ज्यादा कमी भी हो सकती है ।कई बार ऐसे बच्चे बहुत गुस्सैल और लड़ाकू स्वभाव के हो जाते हैं। इसके पीछे भी यही वजह है कि बचपन से कभी उनकी आवाज सुनी नहीं गई ।

इसलिए बड़े होने पर वह चीखकर और लड़झगड़ कर अपनी बात सुनाना और मनवाना चाहते हे ।

उदाहरण के तौर पर यदि बच्चा जब स्कूल से घर आने के बाद पढ़ने बैठता है और उस वक्त parent बच्चे को कहते हैं कि तुम्हें Maths पहले पढ़ना है और फिर english बाद में पढ़ना है ।

अगर बच्चे ने कह दिया कि मुझे अभी maths करने का mood नहीं है ,मैं पहले english पढ़ना चाहता हूं। तो वे बच्चों को डांट देते हैं और कह देते हैं कि मैंने जैसा बोला है तुम्हें वैसा ही करना है पहले तुम्हें maths करना है फिर ही तुम english करोगे। 

अब इसमें यह Authoritarian parenting की quality देखी जा सकती है ,क्योंकि यहां पर parents अपनी मर्जी अपना हुकुम चला रहे हैं ।बच्चे की भावनाएं क्या है, वह बात वे नहीं समझ पा रहे हैं। 

क्या हो जाएगा कि अगर बच्चा पहले maths कर ले और फिर english कर लेगा तो। बात तो एक ही है लेकिन parents अपनी जिद पर अड़े रहते हैं और अपने तरीके से ही अपने बच्चे को छोटी-छोटी बातों में अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करते हैं।
अब बात करते हैं दूसरे प्रिंटिंग स्टाइल के बारे में जोकि है

Authoritative Parenting

* क्या आप अपने बच्चे के साथ positive रिश्ते बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और चाहते हैं कि आपके और उनके रिश्ते बेहतर हो ।

* क्या आप अपने बच्चे को उन पर लागू होने वाले rules के पीछे की वजह  खुल कर बताते हैं ।

* क्या आप उन पर  rules लागू करते हैं और उन्हें तोड़े जाने पर बच्चों को सबक भी देते हैं, लेकिन ऐसा करने के दौरान आप बच्चों की भावनाओं का भी ध्यान में रखते हैं ।

अगर ऊपर कही हुई बातें आपके लिए जानी पहचानी है तो आप definitely एक authoritative parent है।

Authoritative parents अपने बच्चों के लिए rules बनाते हैं और उन पर लागू भी करते हैं। लेकिन इसके दौरान वह बच्चों की भावनाएं और उनके opinion भी ध्यान में रखते हैं।

 वह अपने बच्चों की feelings को समझते हैं और उन्हें यह भी बताते हैं कि फिलहाल बच्चों की देखभाल और उनके लिए फैसले लेने के लिए माता-पिता मौजूद है। 

Authoritative parents अपने बच्चों के स्वभाव और हरकतों को समझने और उन्हें बेहतर बनाने में अपना समय और अपनी  energy लगाते हैं । 

बे इस बात की भी पूरी कोशिश करते हैं कि बच्चों को positive discipline सिखाया जा सके और Positive discipline के लिए बे अलग-अलग पेत्रो का इस्तेमाल भी करते हैं। 

वे उनके अच्छे व्यवहार के लिए बच्चों की तारीफ के साथ-साथ उन्हें gifts देकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं ।अथॉरिटेटिव पेरेंटिंग से पाले गए बच्चे खुश और सफल होते हैं ।वह निर्णय लेने और अपने दम पर खतरों को सहने में भी बेहतर होते है।

Authoritative parents की parenting सबसे best parenting मानी जाती है।
उदाहरण के तौर पर
अगर एक बच्चा vedio game की ज़िद करता है तो , ऐसे parents उसे यह कह सकते हैं कि ,ठीक है vedio game लाने में कोई हर्ज नहीं है ।लेकिन यह vedio game तुम्हारे pocket money के रुपए से आएगी। तीन से चार महीनों में जब भी पूरा amount इकट्ठा हो जाता है, फिर तुम उससे vedio game खरीद सकते हो। 

तो इसे कहते हैं smart parenting कि parents ने उसे directly मना कहकर उसे hurt भी नहीं किया और उसे पैसों की vale भी समझा दी ।अब अगर इसमें बच्चे को अपनी pocket money से प्यार नहीं होगा तो वह vedio game खरीदेगा ,नहीं तो वह खुद ही मना कर देगा कि कोई बात नहीं अभी नहीं और कभी खरीद लेंगे।

तो अब चलते हैं Permissive Parenting की ओर

 Permissive parenting अक्सर बहुत relaxed और linient होते हैं। वह बच्चों के मामले में तभी involve होते हैं, जब कोई serious problem हो ।

वह अक्सर यही रवैया अपनाते हैं कि बच्चे तो बच्चे ही रहेंगे ।वह बच्चों को अगर सजा देने की कोशिश करते भी है तो बच्चों के रोने धोने पर उन्हें माफ कर देते हैं।

 Permissive parents अक्सर parent ना होकर एक friend की भूमिका निभाने की कोशिश करते हैं ।लेकिन इस वजह से वह बच्चों को एक imotional support देने में सफल हो जाते हैं ।  

बे अपने बच्चों को उनके साथ अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं लेकिन वे अपने बच्चों में आमतौर पर बुरे व्यवहार को रोकने का ज्यादा प्रयास नहीं करते। इन बच्चों का गुस्से पर ज्यादा नियंत्रण नहीं होता और साथ ही इनमें व्यवहार संबंधी समस्याएं अधिक पाई जाती है ।

Stressful situations में यह अधिक गुस्सा हो जाते हैं।जो बच्चे permissive माता-पिता के साथ बड़े होते हैं, वे academics में ज्यादा संघर्ष करते हैं। वे अधिक व्यवहार संबंधी समस्याओं का सामना करते हैं क्योंकि वह administration और नियमों को ज्यादा महत्व नहीं देते ।

ऐसे बच्चों में ज्यादातर self confidence की कमी होती है और वे दुखी भी रहते हैं।
Permissive parents के बच्चों को ना सुनने की आदत नहीं होती है इसलिए जब भी जिंदगी में उन्हें ना सुनना पड़ता है तो वह situation उनसे handleनहीं होती है और वह बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं।

तो चलिए अब हम last but not the least चलते हैं Uninvolved Parenting की ओर

Uninvolved parents को अपने बच्चों के बारे में बहुत कम जानकारी होती है । उन्हें यह तक ध्यान नहीं होता है कि उनका बच्चा कौन सी क्लास या कौन से स्टैंडर्ड में पड़ रहा है कौन सी स्कूल में पढ़ रहा है ।

वह बच्चों को बस उनकी basic जरूरत  जैसे की रोटी ,कपड़ा ,मकान आदि दे देते हैं लेकिन वह अपने बच्चों के बारे में या उनकी भावनाओं को बहुत अधिक ना ही जानते हैं और ना समझने की कोशिश करते हैं ।

अक्सर यह parents जानबूझकर ना सही लेकिन अनजाने में ही अपने बच्चों को लगातार neglect करते रहते हैं ।

इस वजह से वह बच्चे की शारीरिक और मानसिक जरूरतें पूरी नहीं कर पाते ।ऐसे बच्चे अक्सर अपने जीवन में self-esteem और मानसिक समस्याओं से जूझते हैं। 

यह बच्चे school में अच्छे से  academically perform नहीं कर पाते और उनमें गुस्सा और aggression भी बहुत ज्यादा देखा जाता है ।Uninvolved माता-पिता के बच्चो में self respect की कमी होती है।

 उन्हें अक्सर काफी behaviourial issues का सामना करना पड़ता है ।

Conclusion

तो यह थी सारी जानकारी  parenting styles के बारे में ।अब आप मुझे नीचे comment box मे लिखकर बताइए अपने parenting style  के बारे में जो कि आप follow कर रहे हैं ।

अगर आप किसी भी parenting issue ko face  कर रहे हैं तो आप मुझे मेरे whatsapp ग्रुप में join होकर अपने issue के बारे में लिख सकते हैं और मेरे एक free counselling session को बुक कर सकते हैं ।

Thank you & Take care

2 thoughts on “Parenting Styles -Explore best parenting with 4 different styles”

Comments are closed.